बंगाल : आसनसोल रेलपार इलाके में उपद्रवियों का तांडव, तीन की मौत

आसनसोल : पुलिस तथा प्रशासन की तमाम चौकसी के बाद भी आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके के विभिन्न इलाकों में बुधवार को उपद्रवियों का तांडव जारी रहा. आरके डंगाल के आमबागान, श्रीनगर बीपीएल कॉलोनी, चांदमारी बाजार, बालबोधन स्कूल के पीछे, धाधका गारूई पुल के पास जम कर आगजनी, पथराव तथा लूट की गयी. विभिन्न घटनाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 5:52 AM
आसनसोल : पुलिस तथा प्रशासन की तमाम चौकसी के बाद भी आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके के विभिन्न इलाकों में बुधवार को उपद्रवियों का तांडव जारी रहा. आरके डंगाल के आमबागान, श्रीनगर बीपीएल कॉलोनी, चांदमारी बाजार, बालबोधन स्कूल के पीछे, धाधका गारूई पुल के पास जम कर आगजनी, पथराव तथा लूट की गयी.
विभिन्न घटनाओं में तीन की मौत हो गयी. पथराव के दौरान सिर में चोट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि पुलिस वाहन के धक्के से एक की मौत हुई. भगदड़ में घायल छह माह के मासूम की मौत हो गयी.
इधर, धादका की दर्जनों महिलाएं तथा पुरुष सुरक्षा की मांग को लेकर घंटों आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष गुहार लगाते रहे. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि उन्हें थाना परिसर से हटने का निर्देश नहीं है. इलाके में गश्ती पुलिस दल है, वहीं कार्रवाई करेगी. उधर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के नेतृत्व में विभिन्न संवेदनशील इलाकों में पुलिस वाहनों से सड़क मार्च होता रहा.
इसके पहले मेयर जितेंद्र तिवारी तथा श्रम सह विधि व न्यायमंत्री मलय घटक सहित विभिन्न पार्टी नेताओं ने इलाकों का दौरा किया. पीड़ितों के बीच पुलिस तथा प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश था. उनका कहना था कि साजिश के तहत उपद्रवियों को खुली छूट दी गयी है.
पूरे घटनाक्रम से पूरा शहर सहमा-सहमा है. सबके लिए बुधवार की रात कयामत की रात लग रही है. दर्जनों इलाकों से असुरक्षित परिवारों का पलायन शुरू हो गया है. यह स्थिति तब है जब महानिरीक्षक स्तर के पांच पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं.
जिलाशासक शंशाक सेठी ने कहा कि आसनसोल नॉर्थ थाना, आसनसोल साउथ थाना, हीरापुर थाना, रानीगंज थाना, जामुड़िया थाना तथा कुल्टी थाना इलाके में आगामी 30 मार्च तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version