कोलकाता : बर्थडे पार्टी में बुलाकर एंग्लो इंडियन युवती से दुष्कर्म

जादवपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार कोलकाता : बर्थडे पार्टी में आयी एक एंग्लो इंडियन युवती को कमरे में ले जाकर देर रात को उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक बार ब्वॉय दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विश्वजीत देबनाथ है. वह बालीगंज इलाके में एक बार में काम करता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 9:18 AM
जादवपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : बर्थडे पार्टी में आयी एक एंग्लो इंडियन युवती को कमरे में ले जाकर देर रात को उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक बार ब्वॉय दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विश्वजीत देबनाथ है. वह बालीगंज इलाके में एक बार में काम करता था.
इस घटना के बाद महानगर छोड़कर वह बाहर भागने की फिराक में था. उसे पकड़ने के लिए जादवपुर थाने के ओसी पुलक कुमार दत्ता के नेतृत्व में एक टीम बनी.
इसमें थाने के क्राइम ऑफिसर आनंद कुमार सिंह और प्रीतम विश्वास को आरोपी को गिरफ्तार करने का भार मिला. पीड़िता ने जादवपुर थाने में आकर अपनी आपबीती बतायी. उसने कहा कि वह गांधी कॉलोनी में अपने दोस्त विश्वजीत देबनाथ के बर्थ डे पार्टी में गयी थी. पार्टी चलने के दौरान देर रात को विश्वजीत उसे अपने एक कमरे में किसी काम के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. मदद के लिए शोर मचाने के बावजूद उसे किसी की मदद नहीं मिली.
किसी तरह वहां से भागकर वह पुलिस से मदद लेने व इसकी शिकायत दर्ज कराने जादवपुर थाने में आयी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की. फ्लैट में पुलिस को कोई भी नहीं मिला.
पुलिस को पता चला कि आरोपी महानगर से भागने की फिराक में है और कुछ समय के लिए गांधी कॉलोनी के फ्लैट में आनेवाला है. जादवपुर थाने के क्राइम ऑफिसर आनंद कुमार सिंह व प्रीतम विश्वास गुप्त तरीके से इलाके की संदिग्ध हरकतों पर निगरानी रखे हुए थे. मंगलवार रात को आरोपी को फ्लैट में घुसते ही उसे दबोच लिया गया.

Next Article

Exit mobile version