दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी में हुआ था दुष्कर्म, पेइंग गेस्ट मालिक ने कमरे से निकाला

जादवपुर इलाके में दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी में हुआ था दुष्कर्म पीड़िता का आरोप : पेइंग गेस्ट मालिक के निकालने के बाद एक दोस्त के घर मिला आश्रय मालिक ने कहा : अन्य युवतियों को पुलिस की आवाजाही से तकलीफ होने के कारण लिया गया निर्णय कोलकाता : महानगर के बेलियाघाटा इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 7:45 AM

जादवपुर इलाके में दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी में हुआ था दुष्कर्म

पीड़िता का आरोप : पेइंग गेस्ट मालिक के निकालने के बाद एक दोस्त के घर मिला आश्रय
मालिक ने कहा : अन्य युवतियों को पुलिस की आवाजाही से तकलीफ होने के कारण लिया गया निर्णय

कोलकाता : महानगर के बेलियाघाटा इलाके में रहनेवाली एक एंग्लो इंडियन दुष्कर्म पीड़िता को उसके पेइंग गेस्ट (पीजी)मालिक ने कमरे से निकाल दिया है. 25 मार्च को पीड़िता ने दोस्त के घर हुई पार्टी में खुद के साथ दुष्कर्म की शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज कराई थी.

इसके बाद दुष्कर्म पीड़िता से उनके मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा. पीड़िता का कहना है कि ‘मैंने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वे मुझे कमरा खाली करने के निर्देश पर अटल थे. फिलहाल वह अपने एक दोस्त के घर में रह रही है. वहीं इस मामले में पीजी के मालिक ने इस बारे में कहा कि उनके पीजी में कई छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही है. इधर दुष्कर्म की जांच के मामले में पुलिस किसी भी समय वहां आती है, जिससे अन्य छात्राओं को दिक्कतें हो रही है.
यही नहीं, (पीड़िता) पीजी में प्रवेश करने के निर्धारित समय से काफी देर वहां वापस आती थीं और सोमवार को तो वह वापस ही नहीं आई. बाद में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात का पता चला. लिहाजा पीजी के अनुशासन को भंग करने का भी उसपर कई बार आरोप लग चुका है.

Next Article

Exit mobile version