कारखाना खोलने को लेकर आज होगी बैठक

इंडियन पल्प एंड पेपर कारखाना में हुई थी छह श्रमिकों की मौत कारखाने में काम पूरी तरह से है ठप कोलकाता : हाजीननगर स्थित इंडियन पल्प एंड पेपर कारखाना में गुरुवार को छह श्रमिकों की मौत की घटना के बाद से कारखाने में काम पूरी तरह ठप है़ इस विषय पर हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 3:23 AM

इंडियन पल्प एंड पेपर कारखाना में हुई थी छह श्रमिकों की मौत

कारखाने में काम पूरी तरह से है ठप
कोलकाता : हाजीननगर स्थित इंडियन पल्प एंड पेपर कारखाना में गुरुवार को छह श्रमिकों की मौत की घटना के बाद से कारखाने में काम पूरी तरह ठप है़ इस विषय पर हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन अंशुमान राय ने कहा कि रविवार दोपहर तीन बजे कारखाना के मालिक करण अग्रवाल के साथ बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मृतकों के परिजन व कारखाना के श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे़
बैठक में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने व कारखाने में शीघ्र काम शुरू करने पर बातचीत की जायेगी़ साथ ही बैठक में घटना की निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जायेगी़ घटना में मारे गये अशोक बराल के परिजनों का कहना है कि वे नहीं चाहते की कारखाना बंद हो जाये और यहां काम करनेवाले सैंकड़ों श्रमिक बेराजगार हो जायें.
लेकिन काम शुरू करने से पहले श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत होनी चाहिए, जिससे भविष्य में एेसी घटना किसी और के साथ न हो़ कारखाना में यदि सुरक्षा की व्यवस्था होती तो आज पांचों श्रमिक जीवित होते़
क्या है घटना : गुरुवार को हालीशहर नगरपालिका के हाजीनगर स्थित इंडियन पल्प एण्ड पेपर कारखाने में बॉयलर सफाई के दौरान छह श्रमिकों की मौत हो गयी थी़ उसके बाद से ही कारखाना में कामकाज पूरी तरह बंद है. काम बंद होने के बावजूद शनिवार को कारखाने के बाहर श्रमिकों का जमावड़ा लगा रहा़

Next Article

Exit mobile version