नेत्रहीन छात्र से हावड़ा स्टेशन पर छिनताई सामान लूटा
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक नेत्रहीन छात्र से छिनताई की घटना प्रकाश में आयी है. उसका सारा सामान बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित छात्र का नाम जीवन रक्षित है. वह शिरोमणी एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. वह स्नातक का छात्र है. इस घटना के विरोध में पीड़ित छात्र के नेत्रहीन साथियों ने हावड़ा […]
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक नेत्रहीन छात्र से छिनताई की घटना प्रकाश में आयी है. उसका सारा सामान बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित छात्र का नाम जीवन रक्षित है. वह शिरोमणी एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. वह स्नातक का छात्र है. इस घटना के विरोध में पीड़ित छात्र के नेत्रहीन साथियों ने हावड़ा जीआरपी के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जीवन, हावड़ा स्टेशन उतरने के बाद बाहर जा रहा था. उसके एक हाथ में बैग व दूसरे हाथ में छड़ी थी.
इसी बीच एक अनजान व्यक्ति उसके पास पहुंचा आैर मदद करने की बात कही. छात्र उसकी बातों में आ गया. अंजान व्यक्ति छात्र को साथ लेकर बाहर की ओर जाने लगा. उसने छात्र का बैग अपने पास रख लिया और छात्र की पिटाई करते हुए बैग छीनकर भाग निकला. पीड़ित के अनुसार, उसने छात्र के मुंह पर एक पाउडर भी छिड़का था जिससे छात्र वहीं बेहोश हो गया. होश आने पर एक महिला यात्री ने उसे बस में बैठा दिया. दोस्तों के बीच पहुंचने पर उसने अपनी आपबीती सुनायी. घटना की जानकारी मिलते ही जीवन अपने नेत्रहीन दोस्तों के साथ हावड़ा जीआरपी पहुंचा व घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.