शादी रचाने के लिए नाबालिग का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
ट्यूशन जाने के दौरान रास्ते से किया था अपहरण काकद्वीप से पकड़ा गया नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त विधाननगर के दक्षिण थाना इलाके की घटना कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने शादी रचाने के उद्देश्य से नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया […]
ट्यूशन जाने के दौरान रास्ते से किया था अपहरण
काकद्वीप से पकड़ा गया
नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त
विधाननगर के दक्षिण थाना इलाके की घटना
कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने शादी रचाने के उद्देश्य से नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम श्यामापद सरकार है. उसके पास से नाबालिग को मुक्त कराया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार तड़के पुलिस की टीम ने दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप से श्यामापद को दबोचा और उसके पास से नाबालिग को मुक्त कराया.
पीड़िता के पिता का नाम समीर मंडल है. वह दत्ताबाद निवासी है. घटना गत 30 मार्च की है. सुबह करीब साढ़े छह बजे पीड़िता ट्यूशन के लिए निकली थी. आरोप है कि उसी दौरान युवक उसका अपहरण कर लिया था. शादी करने के इरादे से उसका अपहरण करके अपने साथ लेकर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 363/366/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और काकद्वीप से उसे दबोच लिया गया.