व्यवसायी को गोली मारी, मौत
दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाके की घटना कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाके में व्यवसायी अब्दुल लश्कर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक उत्तर कुसुम इलाके के रहनेवाले थे. सूत्रों के अनुसार वह शुक्रवार की रात को अपनी दुकान से वापस लौट […]
दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाके की घटना
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाके में व्यवसायी अब्दुल लश्कर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक उत्तर कुसुम इलाके के रहनेवाले थे. सूत्रों के अनुसार वह शुक्रवार की रात को अपनी दुकान से वापस लौट रहे थे. तभी सिगरेट लेने के बहाने वहां कुछ लोग पहुंच गये और उनके सर पर काफी नजदीक से गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर पड़े.
उस्ती थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. घटनास्थल पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गयासुद्दीन मोल्ला ने पहुंच कर पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की है.