कांग्रेस की मांग केंद्रीय बल की तैनाती में हो पंचायत चुनाव
कोलकाता : पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल का उपयोग करने की मांग प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गयी है. कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि यदि केंद्रीय बल का उपयोग नहीं होता तो चुनाव में भारी हिंसा हो सकती है. तृणमूल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सुविधा […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल का उपयोग करने की मांग प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गयी है. कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि यदि केंद्रीय बल का उपयोग नहीं होता तो चुनाव में भारी हिंसा हो सकती है. तृणमूल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सुविधा देखते हुए जल्दीबाजी में चुनाव कराने का फैसला किया है. पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों का चुनाव, नामांकन आदि में काफी वक्त लगता है. प्रचार का समय भी नहीं मिलेगा. तृणमूल आंतरिक कलह से बचने के लिए जल्दीबाजी में चुनाव करा रही है.