चुनाव से डर रहे हैं विरोधी दल
ममता के िवकास कार्यों का जवाब नहीं सूझ रहा िवराेधी दलों को जनता के सामने जाने से कतरा रहे िवरोधी दल कोलकाता : पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से असंतोष जाहिर कर रहे विरोधी दलों पर बरसते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि विरोधी दल पंचायत चुनाव को लेकर दहशत […]
ममता के िवकास कार्यों का जवाब नहीं सूझ रहा िवराेधी दलों को
जनता के सामने जाने से कतरा रहे िवरोधी दल
कोलकाता : पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से असंतोष जाहिर कर रहे विरोधी दलों पर बरसते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि विरोधी दल पंचायत चुनाव को लेकर दहशत में हैं, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि विपक्ष के पास सीएम ममता बनर्जी के जनसेवामूलक कार्यों के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान पश्चिम बंगाल में इतना काम हुआ कि वह पूरे देश में रिकॉर्ड बन गया है. ममता बनर्जी के शासन में कितना काम हुआ है, यह जनता तक पहुंच गया है. लोग सीएम के कार्यों से खुश है और तृणमूल के उम्मीदवारों पर भरोसा जता रही है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस चुनाव के दौरान जनता के दरबार में जा रही है, तो विरोधी दल कोर्ट और चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं.