पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमत पर ममता ने केंद्र सरकार को घेरा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर कहा : डीजल एवं पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है. आम लोग परेशान हो रहे हैं. रसोई गैस में आग लग गयी है और सरकार केवल बात कर रही […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर कहा : डीजल एवं पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है. आम लोग परेशान हो रहे हैं. रसोई गैस में आग लग गयी है और सरकार केवल बात कर रही है.
उल्लखनीय है कि रविवार को देश के साथ-साथ बंगाल में पेट्रोल व डीजल की सबसे ज्यादा कीमत रही. कोलकाता में पेट्रोल प्रति लीटर 76.44 रुपये तथा डीजल 67.77 रुपये बिके.
ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करती रही हैं. बनर्जी ने नोटबंदी,जीएसटी व मोबाइल और बैंक खाता से आधार को लिंक कराने का कड़ा विरोध किया था तथा भाजपा सरकार के खिलाफ विरोधी दलों को एकजुट कर थर्ड फ्रंड बनाने का प्रयास कर रही हैं.