कोलकाता : विद्यार्थियों ने विरोध जताया
कोलकाता : इस साल सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके कई छात्र-छात्राओं ने प्रश्नपत्र लीक होने और फिर से परीक्षा कराने के मुद्दे पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड उनके करियर को खतरे में डाल रहा है. अपने-अपने स्कूलों के यूनिफॉर्म पहनकर आये इन छात्र- छात्राओं ने […]
कोलकाता : इस साल सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके कई छात्र-छात्राओं ने प्रश्नपत्र लीक होने और फिर से परीक्षा कराने के मुद्दे पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड उनके करियर को खतरे में डाल रहा है.
अपने-अपने स्कूलों के यूनिफॉर्म पहनकर आये इन छात्र- छात्राओं ने कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के गरिया इलाके में इकट्ठा होकर 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र पत्र लीक होने और फिर से इस विषय की परीक्षा कराने के फैसले का विरोध किया. बोर्ड ने घोषणा की है कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को करायी जायेगी, जबकि 10 वीं कक्षा के गणित की दोबारा परीक्षा जुलाई में कराये जाने की संभावना है.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर सीबीएसइ पर आरोप लगाया कि वह दूसरी परीक्षाओं की उनकी तैयारियों को ‘खतरे में डाल’ रही है. एक बार वे परीक्षा दे चुके हैं. अब उनको फिर से परीक्षा का तनाव झेलना पड़ेगा. यह उनके लिए काफी भारी समय होगा.