Advertisement
कोलकाता : विद्युत खंभों से टकरायी अजिमगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन, 22 बोगियों का पायदान हुआ क्षतिग्रस्त
आजिमगंज कैरेज एंड वैगन यार्ड में क्षतिग्रस्त ट्रेन की हुई मरम्मत कोलकाता : कटवा-अजिमगंज रेलखंड में शनिवार को मोरग्राम स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया जब अजिमगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन पटरियों के किनारे रखे विद्युत उपकरणों से टकरा गयी. हादसा इतना तगड़ा था कि उक्त ट्रेन के 22 पायदान (फुट बोर्ड) क्षतिग्रस्त हो गये. […]
आजिमगंज कैरेज एंड वैगन यार्ड में क्षतिग्रस्त ट्रेन की हुई मरम्मत
कोलकाता : कटवा-अजिमगंज रेलखंड में शनिवार को मोरग्राम स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया जब अजिमगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन पटरियों के किनारे रखे विद्युत उपकरणों से टकरा गयी.
हादसा इतना तगड़ा था कि उक्त ट्रेन के 22 पायदान (फुट बोर्ड) क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गयी. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल की क्षति होने की सूचना नहीं है. उक्त ट्रेन को मरम्मत के लिए आजिमगंज कैरेज एंड वैगन यार्ड में भेजा गया, जहां युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम अजिमगंज से रामपुरहाट के लिए उक्त पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी. ट्रेन जब मोरग्राम स्टेशन के पास थी, तभी वह पटरियों के पास रखे विद्युत से कंभों से टकराती चली गयी. एक-एक कर ट्रेन की बोगियों के पायदान जोरदार आवाज से टूटते चले गये.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, कटवा-अजिमगंज रेलवे खंड में कई स्थानों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इसी सिलसिले में मोरग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के किनारे विद्युत उपकरण रखे हुए थे, जिनमें विद्युत खंभे भी थे. इसमें पैसेंजर ट्रेन का निचला हिस्सा टकराता चला गया.
घटना की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. उसके बाद स्थानीय कैरेज एंड वैगन के प्रभारी दीनबंधु साहा को ट्रेन की मरम्मत का निर्देश दिया गया. निर्देश प्राप्त होते ही श्री शाह ने अपने कर्मचारियों सी प्रकाश, काली घोष, संतोष मजूमदार, टेक्नीशियन-वन रंजीत कुमार साह, विपुल सरकार सहित अन्य कर्मी राजकुमार चौधरी, लक्ष्मीकांत, सुभान अली, इलियास नबी, इरशाद अली और भादू लाल मुरारी के साथ लग गये. युद्ध स्तर पर मरम्मत अभियान चलाया गया और कुछ घंटों में ही टूटी हुई सीढ़ियों को मरम्मत कर वापस ट्रेन को यात्रा के लिए तैयार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement