Advertisement
कोलकाता : रंगदारी नहीं देने पर प्रमोटर को मारा चाकू
वाटगंज थाने की पुलिस ने आरोपी हमलावर को किया गिरफ्तार कोलकाता : रंगदारी नहीं देने पर एक प्रमोटर पर धारदार चाकू से हमला कर एक युवक फरार हो गया. घटना पोर्ट इलाके के वाटगंज स्ट्रीट की है. जख्मी प्रमोटर का नाम राजीव पुरी (35) है. वह पोर्ट व आसपास के इलाकों में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई […]
वाटगंज थाने की पुलिस ने आरोपी हमलावर को किया गिरफ्तार
कोलकाता : रंगदारी नहीं देने पर एक प्रमोटर पर धारदार चाकू से हमला कर एक युवक फरार हो गया. घटना पोर्ट इलाके के वाटगंज स्ट्रीट की है. जख्मी प्रमोटर का नाम राजीव पुरी (35) है.
वह पोर्ट व आसपास के इलाकों में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने का धंधा करते हैं. इस घटना के बाद उन्हें जख्मी हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि कुछ दिनों से इलाके का निवासी विवेक सिंह (35) राजीव से रुपये की डिमांड कर रहा था. उसने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर शनिवार को दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था.
इसी विवाद में गुस्से में आकर विवेक ने राजीव पर धारदार चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद वह इलाके से भाग गया. जख्मी हालत में एसएसकेएम अस्पताल में इलाज करने के बाद पीड़ित राजीव ने इसकी शिकायत वाटगंज थाने के पुलिस अधिकारियों से की. जिसके बाद आरोपी विवेक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ हो रही है.हमले की इस घटना के खुलासे के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement