कोलकाता : तेज हवा में राइड के साथ गिरे 13 बच्चे, दस घायल, कई जिलों में आंधी के साथ हुई बारिश
कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के इको पार्क में रविवार की देर शाम तेज हवा के दौरान मिकी माउस बैलून पर सवार होकर राइड का आनंद ले रहे 10 बच्चे राइड पलटने से जख्मी हो गये. घायल बच्चों को चिनार पार्क के एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. दो बच्चों […]
कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के इको पार्क में रविवार की देर शाम तेज हवा के दौरान मिकी माउस बैलून पर सवार होकर राइड का आनंद ले रहे 10 बच्चे राइड पलटने से जख्मी हो गये. घायल बच्चों को चिनार पार्क के एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. दो बच्चों को उनकी गंभीर हालत को देखते बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, घटना देर शाम की है. मिकी माउस बैलून पर 13 बच्चे सवार होकर राइड का आनंद ले रहे थे. तेज हवा के झोंके से राइड पलट गया.
उधर, इस घटना को लेकर न्यूटाउन थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि देर शाम सारे राइड बंद होने के बावजूद यह कैसे चालू था.
उधर, रविवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शाम के बाद ही मौसम ने अपना रूख बदल लिया.
कोलकाता के साथ ही झाड़ग्राम, हावड़ा, पूर्व बर्दवान, बाकुड़ा, पश्चिम बर्दवान समेत कई जगहों पर बारिश ने गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, निम्नदबाव के कारण बारिश हुई. रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. शाम में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई.
इसकी वजह से कई जिलों में रास्ते पर ही पेड़ गिर गये थे. साढ़े सात बजे के करीब तारामंडल के पास पेड़ गिर गये थे. इस वजह से तारामंडल से पीजी कनेक्ट होनेवाले रास्ते कुछ देर के लिए बंद हो गये थे. निगम और पुलिस की तत्परता से पेड़ के गिरे अंश काटकर हटाये गये और यातायात सामान्य हुई. इधर, देगंगा में सड़क पर ही एक बड़ा गेट गिर गया था.
ओवरहेड तार टूटने से ट्रेन सेवा हुई बाधित
रविवार शाम अचानक आये तूफान और उसके बाद बारिश से हावड़ा और सियालदह मंडलों में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. कई स्थानों पर तार-टूटने और पटरियों पर पानी जमने से ट्रेन परिचालन बाधित हुआ. इसके साथ ही कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर पटरियों पर गिर गयीं.
हावड़ा मंडल के मेन लाइन के पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पास ऑवरहेड तार टूट गया. इसके साथ ही सियालदह दक्षिण सेक्शन में भी ऐसी सूचना मिली. हालांकि रविवार होने के कारण यात्रियों की संख्या ट्रेनों व स्टेशन पर नगण्य ही थी.