कोलकाता : पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने नहीं दिया जा रहा : अधीर
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव समझा जाता है, लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या का उत्सव बन रहा है. नामांकन पत्र जमा देने से विपक्षी दलों को रोका जा रहा है. चुनाव को नाटक में बदला जा रहा है. मुख्यमंत्री विरोधी शून्य पंचायत चाहती हैं. […]
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव समझा जाता है, लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या का उत्सव बन रहा है. नामांकन पत्र जमा देने से विपक्षी दलों को रोका जा रहा है. चुनाव को नाटक में बदला जा रहा है. मुख्यमंत्री विरोधी शून्य पंचायत चाहती हैं. कांग्रेस पंचायत चुनाव तो बाद में लड़ेगी, उसे तो नामांकन पत्र तक जमा करने नहीं दिया जा रहा है.
प्रशासन, पुलिस व तृणमूल मिल कर ये काम कर रहे हैं. नामांकन पत्र वापस लेने के लिए भी पांच दिन रखा गया है. यानी कोई छिप कर जमा भी कर दे तो उसे धमका कर नामांकन वापस लेने के लिए पर्याप्त समय हासिल हो सके. राज्य चुनाव आयुक्त पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई मीरा पांडे (पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त) नहीं होता, जिसके पास आंतरिक बल हो. मौजूदा राज्य चुनाव आयुक्त के पास एक अधिकारी तक को हटाने की क्षमता नहीं है.
पूर्व में बल्कि नामांकन पत्र जमा करने का विकल्प और मौका था. यानी सभी के नामांकन पत्र को एकसाथ जमा कर दिया जाता था. अब तो वह भी नहीं है. आयोग ने अलग-अलग जमा करने के लिए कहा है. पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिला उम्मीदवार भी होंगे. महिलाएं क्या हिंसा का सामना करके नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगी?
बीडीओ, एसडीओ सभी तृणमूल के लिए इकट्ठे हो गये हैं. पंचायत चुनाव का पहला चरण एक मई रखे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन चुनाव का दिन रखकर श्रमिकों की भावनाओं पर आघात किया गया है. पंचायत चुनाव की स्थिति के संबंध में राज्य चुनाव आयोग व राज्यपाल के पास भी कांग्रेस की ओर से शिकायत की गयी.