मिर्च पाउडर के गोदाम में आग, धुएं से 10 से ज्यादा लोग पड़े बीमार

ऑक्सीजन सिलिंडर व मास्क की मदद से बुझायी आग दमकल के 15 इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू कोलकाता : मानिकतल्ला इलाके में सोमवार रात को एक मिर्च पावडर के गोदाम में आग लग गयी और लोग झांझ भरे धुएं से परेशान व बेचैन रहे. कई लोग तो आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 7:26 AM

ऑक्सीजन सिलिंडर व मास्क की मदद से बुझायी आग

दमकल के 15 इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
कोलकाता : मानिकतल्ला इलाके में सोमवार रात को एक मिर्च पावडर के गोदाम में आग लग गयी और लोग झांझ भरे धुएं से परेशान व बेचैन रहे. कई लोग तो आग बुझने तक दूसरे इलाकों में भाग गये. घटना कैनल सर्कुलर रोड में देर रात 12.30 बजे के करीब घटी. घटना की जानकारी पाकर दमकल के 15 इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये.

इधर मानिकतल्ला व नारकेलडांगा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले गयी. डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी वहां पहुंचकर राहत व बताव कार्य में जुट गये. इलाके के लोगों का कहना था कि इस गोदाम में सूखी मिर्च को मशीन में डालकर उसका पावडर बनाया जाता है, इस कारण घटना के समय गोदाम के अंदर बोरियों में काफी सूखी लाल मिर्च मौजूद थी. इन बोरियों में आग लगने के बाद धुएं के साथ झांझ पूरे इलाके में फैल गयी. देर रात को इलाके में झांझ भरे धुएं के फैलने से छींक से परेशान होकर लोग दूसरे जगहों पर भागने लगे. दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने में काफी परेशानी होने लगी.

बाध्य होकर ऑक्सीजन सिलिंडर व मास्क की मदद से दमकलकर्मियों ने तीन घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पाया. इस दौरान कई लोग बीमार पड़ गये जिन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. दमकलकर्मियों ने आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना स्थल का दौरा कर आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी. इस घटना के कारण पांच घंटे तक इलाके के लोग झांझ भरे धुएं और छींक से बेचैन रहे.
गोदाम में पर्याप्त अग्निशमन उपकरण नहीं रखने का आरोप
कोलकाता: बऊबाजार इलाके के बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित मेटकाफ स्ट्रीट में सोमवार को स्प्रिट व तारपिन के गोदाम में आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग की तरफ से गोदाम के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल एवेन्यू फायर स्टेशन के प्रमुख दीपक कुमार घोष ने गोदाम प्रबंधन के खिलाफ बऊबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. एफआइआर में कहा गया है कि गोदाम में ज्वलनशील तरल पदार्थ का धंधा करने के बावजूद वहां पर्याप्त अग्निशमन उपकरण मौजूद नहीं था. इस कारण आग की घटना में कई श्रमिक झुलस गये. लिहाजा लापरवाही बरतने के कारण ही सोमवार को इतनी बड़ी घटना घटी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version