पंचायत चुनाव: मुकुल ने की भाजपा उम्मीदवारों को पूरी सुरक्षा देने की मांग
बदलाव की बयार को हिंसा से रोकने में लगी है तृणमूल कोलकाता : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बीच, भाजपा उम्मीदवारों पर हमले भी तेज हो गये हैं. कहीं उन्हें नामांकन पत्र लेने से रोका जा रहा है, तो कहीं खुलेआम पिटाई हो रही है. भाजपा उम्मीदवार का अपहरण करने जैसे […]
बदलाव की बयार को हिंसा से रोकने में लगी है तृणमूल
कोलकाता : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बीच, भाजपा उम्मीदवारों पर हमले भी तेज हो गये हैं. कहीं उन्हें नामांकन पत्र लेने से रोका जा रहा है, तो कहीं खुलेआम पिटाई हो रही है. भाजपा उम्मीदवार का अपहरण करने जैसे आरोप लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुकुल राय की अगुवाई में मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात कर केंद्रीय बल की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में शायंतन बसु, राजू बनर्जी, प्रभाकर तिवारी, प्रताप बनर्जी, जयप्रकाश मजूमदार सरीखे लोग थे. बाद में मुकुल राय ने बताया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ माहौल बन गया है. लोग बदलाव की बयार को महसूस कर रहे हैं. यह जानते हुए तृणमूल कांग्रेस भाजपा को निशाना बना रही है. इसके खिलाफ भाजपा के विरोध की आवाज चुनाव आयोग अनसुना कर रहा है.
आतंक की आशंका को देखते हुए भाजपा ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था या स्थानीय स्तर पर नामांकन पत्र लेने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिला मुख्यालय पर भी नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की मांग की थी. हालांकि राज्य चुनाव आयोग इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल करते दिख नहीं रहा है. मुकुल राय ने कहा कि अपनी मांगों का प्रस्ताव राज्य चुनाव आयोग को दे दिया गया है. अगर उस पर अमल नहीं होता है, तो पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.