ग्रीन कॉरीडोर की मदद से मरीज को किया गया रेफर
क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान बीमार हो गयी थी पौशाली हावड़ा. पुलिस की मदद से ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था से एक मरीज को समय रहते दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया. बुधवार को हावड़ा सिटी पुलिस की पहल से ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था कर गंभीर अवस्था में एक क्रिकेटर को एक गैरसरकारी अस्पतला में स्थानान्तरित किया गया. […]
क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान बीमार हो गयी थी पौशाली
हावड़ा. पुलिस की मदद से ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था से एक मरीज को समय रहते दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया. बुधवार को हावड़ा सिटी पुलिस की पहल से ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था कर गंभीर अवस्था में एक क्रिकेटर को एक गैरसरकारी अस्पतला में स्थानान्तरित किया गया.
मरीज का नाम पौशाली पाल (14) है.
सोमवार को फेफड़े में संक्रमण की समस्या को लेकर पौशाली को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की मदद से कोलकाता से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया गया. मंगलावर रात पौशाली को वेंटिलेशन पर रखा गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि पौशाली की इलाज के लिए उपयुक्त साधन अस्पताल में नही है, जिसके कारण उसे अन्य अस्पताल भें रेफर करना पड़ेगा. अन्य अस्पताल में समय रहते रेफर करने लिए परिजनों तैयारी शुरू की.
पौशाली को जल्द से जल्द अन्य अस्पताल में स्थानान्तरित करने के लिए पुलिस से व्यवस्था के लिए अनुरोध किया. इसके बाद पुलिस ने पौशाली को जल्द से जल्द कोलकाता के अस्पताल में स्थानान्तरित करने लिए ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था की, जिसकी मदद से बुधवार दोपहर तीन बजे पौशाली को ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, पौशाली तारासुंदरी बालिका विद्याभवन में नौवीं कक्षा की छात्रा है. हावड़ा चटर्जी हाट थाना अंतर्गत गदाधर मिस्त्री सेकेंड बाइ लेन की निवासी है.
पौशाली हावड़ा में एलआरएस बांग्ला स्पोर्ट्स अकेडमी में दो वर्षों से क्रिकेट की प्रशिक्षण ले रही थी. रविवार को प्रैक्टिस करने के समय वह अचानक बीमार हो गयी. सोमवार देर रात बुखार, सर्दी, सांस लेने में दिक्कत की समस्या लेकर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार से उसकी तबीयत और बिगड़ गयी.
इसके बाद उसे अन्य अस्पताल में स्थानान्तरित किया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार सांस संक्रमण की समस्या को लेकर भर्ती किया गया था. उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है.