कोलकाता : सोदपुर स्टेशन पर घंटों ट्रेन अवरोध, तोड़फोड़
कोलकाता : सोदपुर स्टेशन पर बुधवार सुबह ऑफिस टाइम में हंगामा व्याप्त हो गया. स्टेशन पर आनेवाली ट्रेन की बाबत गलत घोषणा किये जाने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने ट्रेन अवरोध किया. इसके अलावा स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ भी की गयी. इसकी वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन परिचालन बंद रहा. यात्रियों के […]
कोलकाता : सोदपुर स्टेशन पर बुधवार सुबह ऑफिस टाइम में हंगामा व्याप्त हो गया. स्टेशन पर आनेवाली ट्रेन की बाबत गलत घोषणा किये जाने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने ट्रेन अवरोध किया. इसके अलावा स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ भी की गयी.
इसकी वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन परिचालन बंद रहा. यात्रियों के मुताबिक सुबह करीब 9.53 बजे सोदपुर रेल स्टेशन पर घोषणा की गयी कि दो नंबर प्लेटफॉर्म पर डाउन गेदे लोकल आ रही है. यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचने लगे, लेकिन वह ट्रेन स्टेशन पर रुकी ही नहीं, यानी वह गैलोपिंग ट्रेन थी. यात्री इससे नाराज हो गये. इसके बाद प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर में तोड़फोड़ करने लगे. मौके पर आरपीएफ तथा बैरकपुर कमिश्नरेट के अधिकारी पहुंचे. आरोप है कि आक्रोशित जनता पर लाठीचार्ज भी किया गया. फेंके गये पत्थर से एक व्यक्ति को चोट लगने की भी सूचना है. दोपहर करीब 12 बजे अवरोधकारियों को समझा-बुझाकर अवरोध हटाया गया.
इधर, रेलवे की ओर से बताया गया है कि सुबह 9.53 बजे से 11.58 बजे तक दो घंटे के लिए अवरोध चला. हालिशहर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन की आवाजाही पर असर पड़ा है. कुछ यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब से चलने का आरोप लगाते हुए अप व डाउन लाइन में अवरोध किया. जबकि इसकी पूर्व सूचना प्रेस विज्ञप्ति के जरिए पहले ही दे दी गयी थी. ट्रेन की गलत घोषणा के आरोपों से इनकार किया गया है. ट्रेन अवरोध की वजह से इएमयू लोकल की 15 जोड़ियों को रद्द करना पड़ा तथा 21 इएमयू लोकल व तीन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ते में औसतन 50 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा.