कोलकाता : एयरपोर्ट से 650 ग्राम सोना जब्त, तीन गिरफ्तार

कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उन्हें कस्टम्स की वायु खुफिया इकाई के अधिकारियों को सौंप दिया गया. इस दौरान 650 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसे उन लोगों ने अपने जूते के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:55 AM
कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उन्हें कस्टम्स की वायु खुफिया इकाई के अधिकारियों को सौंप दिया गया. इस दौरान 650 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसे उन लोगों ने अपने जूते के नीचे छुपा रखा था. आरोपियों के नाम नाम मो जाहिर अब्बास, आयन दास व सैयद गजाफर राजा हुसैन हैं.
सूत्रों के अनुसार मो जाहिर अब्बास बैंकाक से इंडिगो एयरलाइंस संख्या 6 इ 76 से कोलकाता पहुंचा था. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अब्बास किसी से फोन पर बात कर रहा था, जो इमिग्रेशन के अधिकारी के कानों पर पड़ी.
वे उस यात्री पर नजर रखने लगे. तब पता चला कि एयरपोर्ट पर ही एवीए के दो स्टाफ से बातचीत की जा रही है. यात्री सोना लेकर आया था, जिसे वह इन दोनों के माध्यम से हवाई अड्डे के बाहर निकालना चाह रहा था. इसलिए ही वह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लगातार उन दोनों को फोन कर रहा था. इसके बाद सोने के कटपीस आयन को सौंप दिया, जिसे उसने जूते में छुपा लिया था.
ऐसे में तीनों को अप्रवासन विभाग के अधिकारी व वायु खुफिया इकाई के अधिकारी ने धर दबोचा. तीनों से पूछताछ की जा रही है. उनके पास से 650 ग्राम सोने की कटपीस जब्त की गयी है. गौरतलब है कि हवाई यात्री एयरपोर्ट में काम करनेवाले कर्मचारियों से दोस्ती गांठकर उनके माध्यम से तस्करी करते रहे हैं.
कई बार देखा गया है कि विमान की सीट के नीचे या फिर शौचालय की डस्टबिन में सोना फेंक कर यात्री विमान से उतर जाते हैं. बाद में सफाईकर्मी उस सोने को छुपाकर बाहर निकाल ले जाते हैं. इसी कड़ी में यात्री के साथ ही अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी उसी को साबित कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version