बंगाल : जानिए क्यों ममता बनर्जी का चेन्नई दौरा हुआ स्थगित
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चेन्नई दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ‘थर्ड फ्रंट’ के गठन की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए 10 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि व कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से मिलने के लिए चेन्नई जानेवाली थीं, लेकिन उन्होंने फिलहाल अपने […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चेन्नई दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ‘थर्ड फ्रंट’ के गठन की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए 10 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि व कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से मिलने के लिए चेन्नई जानेवाली थीं, लेकिन उन्होंने फिलहाल अपने दौरे को स्थगित कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना दौरा स्थगित किया है. अब वह पंचायत चुनाव के बाद चेन्नई के दौरे पर जायेंगी. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई जानेवाली थीं. सूत्रों के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने चेन्नई जाने का प्लान फिलहाल स्थगित कर दिया है.