डेंगू का डर, विद्या भवन में मच्छरों का आतंक के बाद बदली गयी स्कूल ड्रेस

विद्या भवन की छात्राएं भी पहन सकेंगी ट्राउजर गत वर्ष स्कूल के दो बच्चों की हुई थी डेंगू से मौत कोलकाता. साॅल्टलेक के भारतीय विद्या भवन के दो विद्यार्थियों की गत वर्ष डेंगू से हुई मौत के बाद सतर्क हुआ स्कूल प्रबंधन विद्यालय के ड्रेस बदलने के निर्णय को इस शैक्षणिक वर्ष से लागू करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 9:03 AM
विद्या भवन की छात्राएं भी पहन सकेंगी ट्राउजर
गत वर्ष स्कूल के दो बच्चों की हुई थी डेंगू से मौत
कोलकाता. साॅल्टलेक के भारतीय विद्या भवन के दो विद्यार्थियों की गत वर्ष डेंगू से हुई मौत के बाद सतर्क हुआ स्कूल प्रबंधन विद्यालय के ड्रेस बदलने के निर्णय को इस शैक्षणिक वर्ष से लागू करेगा.
अब विद्यालय की छात्राएं भी छात्रों की तरह ट्राउजर पहनेंगी. पिछले वर्ष इस स्कूल के दो बच्चों की मौत डेंगू से हुई थी. मारे गये विद्यार्थियों में एक प्रथम श्रेणी में पढ़नेवाली पांच वर्षीय पूर्विता हाजरा व दूसरा चतुर्थ श्रेणी में पढ़नेवाला विवस्मान गुहाठाकुरता था. मृतकों के अभिभावकों का आरोप था कि डेंगू के मच्छर ने उनके बच्चों को स्कूल में काटा था. मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने रोष जताते हुए पोशाक बदलने की बात कही थी, जिसे स्कूल प्रबंधन ने मान लिया है.

Next Article

Exit mobile version