हुगली :बैंडेल पुलिस चौकी में शव के साथ प्रदर्शन, तोड़फोड़ व हंगामा
हुगली : बैंडेल पुलिस चौकी में सनी झा की हत्या करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सनी के शव के साथ इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसे लेकर बैंडेल में तनाव का माहौल व्याप्त रहा. आरोप है कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में […]
हुगली : बैंडेल पुलिस चौकी में सनी झा की हत्या करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सनी के शव के साथ इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसे लेकर बैंडेल में तनाव का माहौल व्याप्त रहा.
आरोप है कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया.
गौरतलब है कि इसी महीने के तीन तारीख को बैंडेल लाल बाबा आश्रम का निवासी सनी झा को उसके घर से हथियार बंद लोग उठा ले गये और गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर लाल बाबा आश्रम के निवासी सनी झा के शव को लेकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि प्रदर्शनकारी ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद ही पुलिस ने आक्रोशित होकर लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया. मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.