बंगाल में चाय के ठेले पर चढ़ा ट्रक, 6 की मौत, 12 घायल

मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. चाय के एक ठेले पर एक ट्रक चढ़ गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस नेशुक्रवारको बताया कि घटना खड़गपुर स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 12:53 PM

मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. चाय के एक ठेले पर एक ट्रक चढ़ गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गये.

पुलिस नेशुक्रवारको बताया कि घटना खड़गपुर स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग छह के बगल में स्थित साहाचक गांव मेंगुरुवारको हुई थी. खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( एएसपी) वाइ रघुवंशी ने बताया कि कुछ लोग चाय ठेले पर चाय पीने और नाश्ता करने आये थे.

अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ठेले पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से चार को खड़गपुर अस्पताल में, पांच को मेदिनीपुर के एक अस्पताल में और शेष को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version