कोलकाता : ये है झपटमार गैंग की महिलाएं, हुईं गिरफ्तार
महानगर में सक्रिय हैं महाराष्ट्र से आयीं संदिग्ध महिलाएं कोलकाता : त्योहारों के मौसम में महाराष्ट्र से कोलकाता आकर बाजारों में खरीदारी करनेवाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पास से पर्स व मोबाइल के अलावा गहने छिनकर भागने वाली सात महिलाओं को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के […]
महानगर में सक्रिय हैं महाराष्ट्र से आयीं संदिग्ध महिलाएं
कोलकाता : त्योहारों के मौसम में महाराष्ट्र से कोलकाता आकर बाजारों में खरीदारी करनेवाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पास से पर्स व मोबाइल के अलावा गहने छिनकर भागने वाली सात महिलाओं को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार महिलाओं के नाम नीता दीपक, गरीब बबीता, दीपमाला चंदन, रितू मराठी, ज्योति राकेश, सुमित्रा ब्रिजेश और संगीता सिकंदर हैं. सभी महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों की रहनेवाली हैं. उनके पास से पर्स व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि महानगर में पोइला बैशाख व अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ हुई है.
इसी भीड़ का फायदा उठाकर ये महिलाएं महानगर के बड़ाबाजार, न्यू मार्केट, जादवपुर व गरियाहाट जैसे भीड़भाड़ वाले मार्केट में महिला ग्राहकों को अपना शिकार बनाकर उनके पास से पर्स, मोबाइल व सोने की चेन पर हाथ साफ कर वापस महाराष्ट्र फरार हो जाती थीं.
इसके लिए सात महिलाएं शुक्रवार को महाराष्ट्र से हावड़ा आयी थीं. वहां से बस में कोलकाता आते समय हावड़ा ब्रिज के पास से लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं के पास से कुछ पर्स व मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
उनका अनुमान है कि ये सामान रास्ते में आते समय इन लोगों ने अन्य महिलाओं से झपटा होगा. इसके पहले भी महानगर से ऐसी वारदात को अंजाम देकर ये महाराष्ट्र रवाना हो गयी थीं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.