13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है : स्मृति ईरानी

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कोलकाता आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राज्य की जो हालत है, उसको किसी भी हाल में लोकतंत्र के पक्ष में नहीं कहा जा सकता. पश्चिम बंगाल से राष्ट्रवाद का अलख जगाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को लेकर लोग जागरूक हो […]

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कोलकाता आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राज्य की जो हालत है, उसको किसी भी हाल में लोकतंत्र के पक्ष में नहीं कहा जा सकता. पश्चिम बंगाल से राष्ट्रवाद का अलख जगाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस उनकी हत्या कर रही है.
इसका प्रमाण है भाजपा के कार्यकर्ता श्यामापद और अजीत मुर्मू की हत्या. इससे यहां की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. खुद पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. लोग अपना नामांकन तक दाखिल नहीं कर पा रहे हैं तो लोकतंत्र सुरक्षित कैसे रह सकता है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल के भयावह हालात को देखते हुए केंद्रीय हस्तक्षेप के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि जो भी आवश्यक कदम होगा वह लोकतंत्र को बचाने के लिए उठाया जायेगा.
उन्होंने आसनसोल की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यहां पर पत्रकार से लेकर पुलिस और आम जनता कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार खुद हिंसा को रोकने में असफल है. पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहा है. राष्ट्रतंत्र और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं.
इसका उन्होंने सम्मान किया. उनके मुताबिक, दल से बड़ा देश होता, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नवनिर्माण में सबका साथ और सबका विकास की जरूरत है.
श्रीमति ईरानी ने कहा कि देश के अंदर भाजपा का जिस तरह से विकास हो रहा है, उससे विरोधी दलों में बौखलाहट स्वाभाविक है. इसलिए पार्टी पर लगातार आरोप लगाया रहा है. विरोधी राज्यसभा और लोकसभा को चलने नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें