Loading election data...

बंगाल पंचायत चुनाव : भाजपा समर्थकों की धर-पकड़, 23 भाजपाई भेजे गये जेल, जानिए क्‍या कहना है तृणमूल का

भाजपा का आरोप, पुलिस शासक दल के लिए कर रही काम जलपाईगुड़ी/ कालियागंज : उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर भाजपा और तृणमूल में हुई हिंसक झड़पों की घटनाओं में पुलिस ने भाजपा समर्थकों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. रविवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में 16 और उत्तर दिनाजपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 6:19 AM
भाजपा का आरोप, पुलिस शासक दल के लिए कर रही काम
जलपाईगुड़ी/ कालियागंज : उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर भाजपा और तृणमूल में हुई हिंसक झड़पों की घटनाओं में पुलिस ने भाजपा समर्थकों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. रविवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में 16 और उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में सात भाजपाई गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिये गये. इन गिरफ्तारियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि पुलिस दरअसल सत्तारूढ़ दल की ओर से काम कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात धर्मपुर पंचायत के गौरीग्राम में तृणमूल समर्थकों पर हमले के आरोप में मयनागुड़ी थाना पुलिस ने 16 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर छिनताई, लूट, मार-धार का आरोप लगाया गया है.
रविवार को गिरफ्तार 16 भाजपा कार्यकर्ताओं को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी को आगामी 16 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रविवार को भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने आरोप लगाया कि जिला पुलिस सत्तारूढ़ दल के लिए काम कर रही है. शनिवार रात को भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और उन्हें बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया गया. इसके बाद बंधक कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अपनी ओर से कई गैर-जमानती धाराएं जोड़ दी हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ताओं को अब 17 अप्रैल को दोबारा अदालत में पेश किया जायेगा.
इधर कालियागंज से मिली जानकारी के मुताबिक, तृणमूल नेता के घर पर हुए हमले के आरोप में सात भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
कालियागंज थाना पुलिस ने इन सातों कार्यकर्ताओं को रविवार को अदालत में पेश किया. इनके नाम दीपक राय, बातासु देवशर्मा, धरनी देवशर्मा, रामनाथ महंत, गयानाथ देवशर्मा, निमाई देवनाथ और सुब्रत दास हैं. इन सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 307, 323 समेत कई गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि शुक्रवार देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल के राज्य सचिव असीम घोष के घर पर बंदूक और अन्य हथियारों के साथ हमला किया.
इसके अलावा तृणमूल समर्थित एक क्लब को भी निशाना बनाय गया. शनिवार को इस घटना के संबंध में कालियागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई थी. तृणमूल नेता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त सात भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इस घटना के संबंध में भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष निर्मल दाम ने कहा कि भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाकर पंचायत चुनाव में तृणमूल अपने लिए खुला मैदान चाहती है.
क्या कहना है तृणमूल का
आरोप है कि मयनागुड़ी के धर्मपुर के पश्चिम बारोघरिया इलाके में शनिवार रात तृणमूल नेता दुलाल दे के घर पर हमला किया गया. दुलाल दे का आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बजे जब वह खाने-पीने के बाद टीवी देख रहे थे, तभी करीब 30-40 लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. उनके घर में लूट-पाट भी की गयी. घर में आलू की बिक्री से मिले 75 हजार रुपये रखे हुए थे, जिसे हमलावर ले गये. इस हमले में एक व्यक्ति की उंगली भी धारदार हथियार से कट गयी.

Next Article

Exit mobile version