कोलकाता : इकबालपुर इलाके के मयूरभंज रोड में गुरुवार को एक मार्मिक घटना का खुलासा हुआ. सोमवार को मृत एक व्यक्ति का शव कागजात के इंतजार में तीन दिनों तक पड़े-पड़े सड़ने लगा.
मृतक की पहचान कल्लू धानुक (48) के रूप में हुई है. गुरुवार को घर के कमरे से दुर्गंध आने के बाद इकबालपुर थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसपास के लोगों से पता चला कि इकबालपुर इलाके के मयूरभंज रोड में एक कमरे से काफी दुर्गंध आ रही है. यह जानकारी पाकर पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली.
पास वाले एक कमरे में कल्लू के रिश्तेदारों ने कहा कि कल्लू उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. यहां अपने रिश्तेदार के पास वह रहकर काम करता था. उसे मिर्गी की बीमारी भी थी. सोमवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने कल्लू का डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पहचान पत्र मांगा, लेकिन सभी कागजात गांव में होने के कारण रिश्तेदार उस समय कोई भी पहचानपत्र नहीं दे सके. गांव में उसके घरवालों को कागजात महानगर लाने को कहा. इधर कागजात के अभाव के कारण कल्लू के मृत शव को वे घर ले आये. तब से लगातार शव घर पर ही पड़ा रहा. गुरुवार को घर से दुर्गंध आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इधर गुरुवार को परिवार वाले कल्लू के पहचान पत्र के साथ गांव से कोलकाता पहुंचे. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. चिकित्सकों से पूछताछ कर पुलिस कल्लू की मौत के असली वजह को जानने की कोशिश कर रही है.