कोलकाता : विरोधी पार्टियों के कुप्रचार से ममता नाराज
मंत्रियों को अपने इलाके में रहने का निर्देश कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में कैबिनेट की बैठक हुई और इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में विरोधी पार्टियों द्वारा […]
मंत्रियों को अपने इलाके में रहने का निर्देश
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में कैबिनेट की बैठक हुई और इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गयी.
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में विरोधी पार्टियों द्वारा किये जा रहे कुप्रचार से काफी नाराज दिखीं और राज्य के मंत्रियों को विरोधी पार्टियों द्वारा फैलाये जा रहे कुप्रचार रोकने के लिए उन्हें अपले इलाके में ही रहने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया ताकि वह विरोधी पार्टियों के झांसे में ना पड़ जायें.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिस प्रकार की हिंसक घटनाएं हो रही हैं, इसे रोकना होगा और इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रखनी होगी. उन्होंने राज्य के मंत्रियों को अपने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से शांति की अपील करने का निर्देश दिया.