बंगाल : राज्य में तीन हार्डवेयर व चार आइटी पार्क का जल्द होगा उद्घाटन
सोनारपुर, फलता और नैहाटी में हो रहा हार्डवेयर पार्क का निर्माण दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, साल्टलेक सेक्टर फाइव व राजरहाट में बनेंगे आइटी पार्क कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हार्डवेयर व आइटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से तीन हार्डवेयर […]
सोनारपुर, फलता और नैहाटी में हो रहा हार्डवेयर पार्क का निर्माण
दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, साल्टलेक सेक्टर फाइव व राजरहाट में बनेंगे आइटी पार्क
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हार्डवेयर व आइटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से तीन हार्डवेयर व चार आइटी पार्क लगभग बन कर तैयार है, जिसका बहुत जल्द उद्घाटन किया जायेगा.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2020 तक बंगाल आइटी के क्षेत्र में देश के प्रथम तीन राज्यों की तालिका में शामिल होगा. राज्य सरकार द्वारा दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर व फलता और उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में हार्डवेयर पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, साल्टलेक सेक्टर फाइव व राजरहाट में चार आइटी पार्क का निर्माण अंतिम चरण में है.
श्री बसु ने आगे कहा कि नैहाटी व फलता में लगभग 60 एकड़ जमीन पर दो हार्डवेयर पार्क बनाये जा रहे हैं और यहां प्रत्येक पर 60 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. फलता में हार्डवेयर पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि नैहाटी में हार्डवेयर पार्क का निर्माण वर्ष 2019 के शुरूआत में पूरा कर लिया जायेगा.