बंगाल : हावड़ा में हड़ताल बेअसर खुद मंत्री ने की निगरानी

हावड़ा : हावड़ा में हड़ताल का कोई असर नहीं देखा गया. हालांकि दासनगर में हावड़ा-आमता रोड पर माकपा समर्थकों ने पथावरोध किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन अवरोध हटा दिया. कुछ देर तक जाम लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो गयी. हड़ताल के कारण लोगों को कोई परेशानी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:03 AM
हावड़ा : हावड़ा में हड़ताल का कोई असर नहीं देखा गया. हालांकि दासनगर में हावड़ा-आमता रोड पर माकपा समर्थकों ने पथावरोध किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन अवरोध हटा दिया. कुछ देर तक जाम लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो गयी.
हड़ताल के कारण लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला खुद हावड़ा स्टेशन के पास पहुंचे. उन्होंने बस स्टैंड आैर टैक्सी स्टैंड का भी जायजा लिया.
यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्होंने खुद सभी सुविधाओं पर निगरानी रखी. श्री शुक्ला ने कहा कि लोगों ने हड़ताल को पूरी तरह नकार दिया है. राज्य की जनता लेफ्ट को पहचान चुकी है. 34 वर्षों के शासनकाल में लेफ्ट ने बंगाल को पीछे कर दिया.
राज्य की जनता अब लेफ्ट पर विश्वास करनेवाली नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरा बंगाल विकास की राह पर दौड़ रहा है. शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी कई विकासमूलक कार्य हुए हैं. पंचायत चुनाव में सिर्फ नतीजा आने का देर है. हमारी जीत पक्की है. विपक्षी दलों के हाथों में कुछ भी नहीं आने वाला है.

Next Article

Exit mobile version