बंगाल : ढाई लाख बांग्लादेशी टाका के साथ महिला गिरफ्तार
मालदा : दो लाख 60 हजार 400 बांग्लादेशी मुद्रा (टाका) के साथ एक महिला को बीएसएफ की महिला जवानों ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार दोपहर को यह घटना हबीबपुर थाना के जगज्जीवनपुर सीमांत इलाके में घटी. बीएसएफ की 60 नंबर बटालियन की महिला जवानों ने महिला को पकड़ा. प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी महिला को […]
मालदा : दो लाख 60 हजार 400 बांग्लादेशी मुद्रा (टाका) के साथ एक महिला को बीएसएफ की महिला जवानों ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार दोपहर को यह घटना हबीबपुर थाना के जगज्जीवनपुर सीमांत इलाके में घटी. बीएसएफ की 60 नंबर बटालियन की महिला जवानों ने महिला को पकड़ा. प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी महिला को हबीबपुर थाना को सौंप दिया गया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी महिला का नाम सबीता बाला (30) है. वह हबीबपुर थाना के जगज्जीवन पुर नंदघर इलाके की निवासी है. आरोपी से हबीबपुर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.
शनिवार को उसे जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार दोपहर को इस महिला को साइकिल लेकर सीमांत इलाके में भटकते देखा गया. संदेह होने पर बीएसएफ की महिला जवानों ने उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो लाख 60 हजार 400 बांग्लादेशी टाका बरामद हुए. हबीबपुर थाना पुलिस व बीएसएफ मामले की छानबीन कर रहे हैं.