बंगाल : वाम के साथ नहीं गया आम, बाजार खुले रहे, जनजीवन रहा सामान्य
बंगाल में पहली बार वाममोर्चा की ओर से किया गया ‘टी-20 बंद’ का अाह्वान पंचायत चुनाव में हिंसा और राज्य चुनाव आयोग की कथित उदासीनता के िखलाफ वाममोर्चा द्वारा शुक्रवार को आहूत आम हड़ताल (छह घंटे का बंद) पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ. जहां आम दिनों की तरह दुकान-बाजार खुले रहे. वहीं, सड़कों […]
बंगाल में पहली बार वाममोर्चा की ओर से किया गया ‘टी-20 बंद’ का अाह्वान
पंचायत चुनाव में हिंसा और राज्य चुनाव आयोग की कथित उदासीनता के िखलाफ वाममोर्चा द्वारा शुक्रवार को आहूत आम हड़ताल (छह घंटे का बंद) पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ. जहां आम दिनों की तरह दुकान-बाजार खुले रहे. वहीं, सड़कों पर लोग व वाहन भी खूब दिखे. इस आह्वान को प्रदेश कांग्रेस ने भी नैतिक समर्थन देने की घोषणा की थी. लेकिन वह भी बेअसर रहा.
कोलकाता : राज्य में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश, पंचायत चुनाव को लेकर वाममोर्चा उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं पर हमले व राज्य चुनाव आयोग की भूमिका उदासीन होने का आरोप लगाते हुए वाममोर्चा की ओर से शुक्रवार की सुबह छह बजे से अपराह्न 12 बजे तक (छह घंटे)की आहूत आम हड़ताल बेअसर रही. महानगर समेत अन्य जिलों में भी स्कूल-कॉलेज और दुकानें व बाजार खुले रहे. यातायात व्यवस्था स्वाभाविक रही. जनजीवन सामान्य रहा.
वामो ने निकाली रैली :
हड़ताल के दौरान महानगर के जादवपुर, लेकटाउन समेत कई इलाकों में वामपंथी कार्यकर्ताओं की ओर से रैली निकाली गयी. रैली के दौरान हड़ताल के समर्थन प्रचार किया गया. लेकिन कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए जादवपुर, रुबी मोड़, हाजरा मोड़, धर्मतल्ला समेत विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. बस, ट्राम, टैक्सी सेवा भी स्वाभाविक रही. राज्य सरकार ने हड़ताल को विफल करने के लिए पहले से ही तैयारी की थी. शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया था.