बांग्ला नववर्ष पर धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़

कोलकाता : बांग्ला नववर्ष पर महानगर समेत आस-पास के सभी धार्मिक स्थलों और पयर्टन स्थलों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही. काफी संख्या में लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की, तो कई लोगों ने पार्कों और पर्यटन स्थलों का भी आनंद लिया. रविवार होने के कारण इन जगहों पर काफी भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 5:39 AM
कोलकाता : बांग्ला नववर्ष पर महानगर समेत आस-पास के सभी धार्मिक स्थलों और पयर्टन स्थलों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही. काफी संख्या में लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की, तो कई लोगों ने पार्कों और पर्यटन स्थलों का भी आनंद लिया. रविवार होने के कारण इन जगहों पर काफी भीड़ देखी गयी. महानगर के कालीघाट, दक्षिणेश्वर, बेलूड़ मठ, भूतनाथ समेत अन्य मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा.
इधर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सभी प्रमुख जगहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
दक्षिणेश्वर में भक्तों की भारी भीड़ : दक्षिणेश्वर में रविवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. लोग कतारबद्ध होकर भीड़ में खड़े दिखे. लाखों भक्तों ने पूजा-अर्चना की. साधारण लोगों से लेकर व्यवसायी वर्ग समेत परिवार में पहुंचे लोगों ने बांग्ला नववर्ष की शुरुआत के साथ ही इस साल बेहतर होने की भगवान से कामना की. मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ.
पार्कों व पर्यटन स्थलों पर भी जमावड़ा : महानगर के विभिन्न पार्कों में लोगों ने अपना बांग्ला नववर्ष आनंदपूर्वक बिताया. महानगर के अलीपुर चिड़ियाखाना, विक्टोरिया मेमोरियल समेत सटे कई पार्कों में अधिक संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी. इधर, बिरला तारामंडल, अकादमी आॅफ फाइन आर्ट्स, नंदन परिसर, सेंट कैथेड्रल चर्च, सेंट्रल पार्क समेत सभी जगहों पर भी लोगों की भीड़ रही.
बारानगर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता. पोइला बैशाख की पूर्व संध्या पर चैत्र संक्रांति के अवसर पर श्री श्री रामकृष्ण सारदा सेवा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में वस्त्र वितरण, सांस्कृतिक अनुष्ठान, चेतन शंकर, रामकृष्ण तथा सारदा दर्शन तथा भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रह्माकुमारीस कोलकाता के बारानगर शाखा की ब्रह्माकुमारी पिंकी को श्री श्री रामकृष्ण सारदा सेवा प्रतिष्ठान के तारक व बब्लू ने सम्मानित किया. ब्रह्माकुमारी पिंकी ने परमात्मा का असली परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा एक है तथा हम सब परमात्मा की संतान हैं. जैस कोई पिता अपने किसी भी संतान को कष्ट में नहीं देख सकता उसी प्रकार परमात्मा भी किसी को कड़ी भक्ति में कष्ट उठाते नहीं देख सकता.
पोइला वैशाख पर जीपीएस बेस-थ्री फेज ईएमयू ट्रेन का उपहार
कोलकाता. बांग्ला नववर्ष पोयला बैशाख पर बंगाल के यात्रियों को अाधुनिक साज-सज्जा से लैस नयी ट्रेनों का उपहार हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने दिया. रविवार को पूर्व रेलव के सबसे वरिष्ठ कर्मचारी मृणाल कांति मंडल ने हरी झंड़ी दिखाकर हावड़ा स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने कहा कि बांग्ला नववर्ष पर बंगाल के यात्रियों के लिए जीपीएस बेस-थ्री फेज ईएमयू ट्रेन एक सौगात है. जनवरी तक अन्य सात रेक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. श्री गोयल ने बताया कि जीपीएस बेस -थ्री फेज ईएमयू ट्रेन के एक रेक को तैयार करने में 80 करोड़ रुपये की लागत पड़ती है. कार्यक्रम में मुख्यरूप अपर मंडल प्रबंधक सुमित नरुला, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) एन एल मीणा, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ-हावड़ा मंडल रजनीश त्रिपाठी और हावड़ा स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक (राजपत्रित) विजय कुमार सिंह के साथ सभी विभागों को वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version