डीआरआइ ने जब्त की 11.7 किलो सोना

कोलकाता : डायरेक्टोरेट अॉफ रेवेन्य इंटेलिजेंस ने अलग-अलग स्थानों से 11.7 किलोग्राम सोना जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआइ की टीम ने उत्तर 24 परगना के कैखाली में कोलकाता-बांग्लादेश के बीच चलने वाली बस से 5.55 किलो सोना जब्त कर बस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बड़ाबाजार से 6.18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 1:31 AM
कोलकाता : डायरेक्टोरेट अॉफ रेवेन्य इंटेलिजेंस ने अलग-अलग स्थानों से 11.7 किलोग्राम सोना जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआइ की टीम ने उत्तर 24 परगना के कैखाली में कोलकाता-बांग्लादेश के बीच चलने वाली बस से 5.55 किलो सोना जब्त कर बस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बड़ाबाजार से 6.18 किलो सोना के साथ तीन लोग पकड़े गये.
कोलकाता-खुलना बस से 5.55 किलो सोना जब्त, 3 दबोचे
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट ने कोलकाता और बांग्लादेश के बीच चलने वाली अंतरराष्ट्रीय बस कोलकाता-खुलना एक्सप्रेस से 5.55 किलो सोने के बिस्कुट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बस के चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. बस बांग्लादेश से कोलकाता आ रही थी. जब्त सोना की कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये बतायी गयी है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से कुछ तस्कर सोना लेकर सीमा पार किये हैं. इसके बाद डीआरआइ की टीम ने उत्तर 24 परगना के कैखाली के पास बस से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा. उसकी जांच करने पर उसके बेल्ट व छाती में बंधी पट्टी के अंदर से सोने के बिस्कुट मिले. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बांग्लादेश से बस के चालक व खलासी यह सोना सीमा पार लाये थे. वह बारासात में बस में सवार हुआ और उनसे सोना लेकर इसे किसी चौथे व्यक्ति के हवाले करनेवाला था. वह सिर्फ कैरियर का काम कर रहा था. इस जानकारी के बाद डीआरआइ की टीम ने तस्कर के साथ ही बस के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. सीमा पार से अवैध सोना लाकर वे इसे किसके हवाले करनेवाले थे, इस बारे में पूछताछ हो रही है.
बड़ाबाजार से 6.18 किलो सोना जब्त, तीन गिरफ्तार
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की कोलकाता यूनिट ने एक सूचना के आधार पर बड़ाबाजार से 6.18 किलोग्राम सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.जब्त सोने की कीमत एक करोड़ 95 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपियों को सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश से भारी मात्रा में विदेशी सोना बड़ाबाजार में आने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद डीआरआइ की टीम ने बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में निगरानी बढ़ा दी. अचानक सत्यनारायण पार्क के निकट एक स्कॉरपियो से उतरे दो युवकों पर संदेह हुआ. वे गाड़ी से उतरकर किसी को ढूं‍ढ़ रहे थे. तुरंत दोनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गयी. इस दौरान उनकी जांच करने पर दोनों युवकों के पास से 53 सोने के बिस्कुट मिले.
यह सोना उन्होंने पैरों में पट्टी बांधकर व जूते के शोल में छिपाकर रखा था. जब्त सोने का वजन 6.18 किलो है. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह सोना स्विट्जरलैंड में निर्मित है. वे इसे बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर बनगांव से स्कॉरपियो कार से इसे लेकर बड़ाबाजार आये थे. यहां इस सोने की डीलिंग ऊंची कीमतों में वे करनेवाले थे. इस जानकारी के बाद स्कॉरपियो में सवार दोनों युवक के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version