बाघ की मौत पर केंद्र पर बरसीं ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए बाघ की मौत पर अब राजनीति गरमाने लगी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट पर अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री एक वर्ग विशेष को लेकर गलत बयान दे रहे हैं. उक्त मंत्री ने कहा है कि आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:32 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए बाघ की मौत पर अब राजनीति गरमाने लगी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट पर अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री एक वर्ग विशेष को लेकर गलत बयान दे रहे हैं. उक्त मंत्री ने कहा है कि आदिवासी लोग शिकार करते हैं और उसकी तस्करी भी करते हैं.
सुश्री बनर्जी के मुताबिक इस तरह का बयान देने के लिए उन्हें आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के लोग अगर मंत्रिमंडल में रहेंगे, तो सरकार तो मुश्किल में पड़ेगी ही. आनेवाले दिनों में भारत का भविष्य भी खतरे में पड़ जायेगा. ममता बनर्जी के मुताबिक आदिवासी लोग उनके लिए अनमोल हैं. उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि क्या उन्हें पता है कि पश्चिम बंगाल में कितने जंगल हैं. वहां कितने बाघ, हाथी, गैंडा, बाइसन व हिरण रहते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री ने बयान दिया है कि आदिवासियों ने बाघ को मारा है.
इस मुद्दे को लेकर कई लोग कई तरह का बयान दे रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि इस मुद्दे को लेकर बंगाल सरकार काफी गंभीर थी और उसने काफी प्रयास किया. कई लोग बाघ की तलाश में जख्मी भी हुए. लेकिन किसी ने इस तरह आदिवासियों पर अंगुली नहीं उठायी. मंत्री का बयान उनकी पार्टी की नीतियों को साबित करता है. वे लोग चुनाव में आदिवासियों का इस्तेमाल करना जानते हैं और उनके प्रति उनका रवैया क्या है, यह मंत्री के बयान से साबित होता है.

Next Article

Exit mobile version