पत्नी के आरोपों को लेकर शमी से पूछताछ
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बुधवार को पुलिस ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, शमी को बुधवार अपराह्न दो बजे लालबाजार बुलाया गया था. तय समय से 20 मिनट पहले शमी लालबाजार पहुंचे. वह सीधे डीडी बिल्डिंग स्थित वूमेन ग्रिवांस सेल में जांच […]
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बुधवार को पुलिस ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, शमी को बुधवार अपराह्न दो बजे लालबाजार बुलाया गया था. तय समय से 20 मिनट पहले शमी लालबाजार पहुंचे. वह सीधे डीडी बिल्डिंग स्थित वूमेन ग्रिवांस सेल में जांच अधिकारियों से मिले. यहां तकरीबन 3.30 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई.
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दो बार वह डीडी बिल्डिंग से निकलकर सीधे ज्वाइंट सीपी (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी के पास भी गये. उन्होंने भी कुछ सवालों के जवाब मोहम्मद शमी से जानने की कोशिश की. शमी के बयान रिकॉर्ड किया गया. वह शाम 5.20 अपने होटल के लिए रवाना हो गये.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने लिखित शिकायत में जो भी आरोप लगाये थे, उन सभी के जवाब मोहम्मद शमी से पूछे गये. उन्होंने पूछताछ में मदद की. सवालों के जवाब दिये. उन्होंने किस सवाल के जवाब में क्या कहा, यह जांच का विषय है. शमी से कई नयी जानकारी मिली है. दुबई में होटल में किसी दूसरी युवती के साथ उनके (शमी) रहने को लेकर मिली जानकारी भी नयी है. इसके कारण उन सभी जानकारियों की जांच की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो दोबारा शमी को लालबाजार बुलाकर पूछताछ की जायेगी.
फिलहाल पुलिस शमी से मिली जानकारियों की जांच करने में जुट गयी है. गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने पति पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही शमी के भाई मोहम्मद हसीब पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बुधवार को लालबाजार में हसीब से भी पूछताछ की गयी.