महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागे थे बदमाश, हांफते देख पुलिस को हुआ संदेह और…

नेताजीनगर इलाके के पद्दोपुकुर रोड की घटना कुछ दूर भागने के बाद ठहर कर हांफ रहे थे दोनों बदमाश पुलिस ने दोनों को हांफते देख संदेह के आधार पर पकड़ा कोलकाता : एक महिला के गले से सोने की चेन छिनताई करने के मामले में नेताजीनगर थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 8:25 AM

नेताजीनगर इलाके के पद्दोपुकुर रोड की घटना

कुछ दूर भागने के बाद ठहर कर हांफ रहे थे दोनों बदमाश
पुलिस ने दोनों को हांफते देख संदेह के आधार पर पकड़ा
कोलकाता : एक महिला के गले से सोने की चेन छिनताई करने के मामले में नेताजीनगर थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमलान चौधरी (36) और सत्यजीत कुंडू (34) है. दोनों सोनारपुर के नरेंद्रपुर के रहनेवाले हैं. उनके पास से महिला से छिनताई की गयी सोने की चेन को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संगीता चौधरी नामक एक महिला पद्दोपुकुर रोड से रात 10.45 बजे के करीब घर की तरफ लौट रही थी. अचानक दो युवक पैदल उनके पीछे आये और गले से सोने की चेन छीन कर दौड़ते हुए फरार हो गये. संगीता के शोर को सुनकर आसपास के लोगों ने नेताजीनगर थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी छानबीन की, लेकिन कोई भी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी ले रही थी. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने एक जगह पर बैठकर दो युवकों को हांफते हुए देखा.
उन्हें संदेह हुआ कि दौड़ते हुए यही दोनों थक कर हांफ रहे होंगे. इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके पास से छीना हुई सोने की चेन बरामद कर ली गयी. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि नशे के लिए रुपये जुगाड़ने के लिए ही वे दोनों छिनताई करते थे.

Next Article

Exit mobile version