आरोपी निकला पूर्व सहकर्मी

कोलकाता : एक साथ एक ही दफ्तर में काम करने के दौरान युवती से बेहतर संबंध होने के कारण उसके कुछ अंतरंग पलों की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो को कैद कर रखनेवाले युवक ने बाद में उन्हें फेक फेसबुक आइडी के जरिये पोस्ट कर डाला. यही नहीं, उन्हें युवती के रिश्तेदारों और उसके दफ्तर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 2:14 AM
कोलकाता : एक साथ एक ही दफ्तर में काम करने के दौरान युवती से बेहतर संबंध होने के कारण उसके कुछ अंतरंग पलों की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो को कैद कर रखनेवाले युवक ने बाद में उन्हें फेक फेसबुक आइडी के जरिये पोस्ट कर डाला. यही नहीं, उन्हें युवती के रिश्तेदारों और उसके दफ्तर के सभी कर्मियों को भी शेयर कर डाला.
अंत में पीड़िता को पता चलते ही उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. घटना विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके की है. गिरफ्तार युवक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
युवती के सहकर्मियों और रिश्तेदारों को भी किया शेयर
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम जितेंद्र सिंह ग्रेवाल (34) है. वह तिलजला थाना क्षेत्र के 16, तिलजला रोड का निवासी है. वह मूल रूप से पंजाब का निवासी है. वहीं, पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहनेवाली है. वर्तमान में केष्टोपुर में रहती है. पीड़िता पहले जितेंद्र के साथ ही साॅल्टलेक में एक दफ्तर में काम करती थी. बाद में वहां से वह न्यूटाउन के एक दफ्तर में चली गयी. इस दौरान जितेंद्र के साथ उसके बेहतर संबंध हो गये थे. जितेंद्र ने भी उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो बनाकर अपने पास रख लिया था.
बाद में उसने एक फेक फेसबुक आइडी बनाकर सारी तस्वीरें और वीडियो को अपलोड कर दिया. साथ ही उसके रिश्तेदार व परिजनों को भी शेयर कर दिया. जगह-जगह से फोन व मैसेज आने के बाद पीड़िता को सारी घटना का पता चला और फिर उसने विधाननगर साइबर में शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तार आरोपी के पास से लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरों व वीडियो आदि मिले हैं. पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version