कोलकाता : हमला करनेवालों को नहीं छोड़ेंगे : दिलीप

कोलकाता : बनगांव में चुनाव प्रचार करने गये प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर वे अब भी नहीं सुधरे, तो हमला करनेवालों को खूब सबक सिखायेंगे. दिलीप घोष ने यह बात सार्वजनिक तौर पर कही. इस घटना को तृणमूल कांग्रेस काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 12:32 AM
कोलकाता : बनगांव में चुनाव प्रचार करने गये प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर वे अब भी नहीं सुधरे, तो हमला करनेवालों को खूब सबक सिखायेंगे. दिलीप घोष ने यह बात सार्वजनिक तौर पर कही. इस घटना को तृणमूल कांग्रेस काफी गंभीरता से ले रही है. इसकी शिकायत तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से भी की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि बनगांव में प्रचार करने गये दिलीप घोष से जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत की, तो उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से हमला करनेवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोग जनता के पैसे लूटकर खा रहे हैं. जब तक मौका है, वे लूटते रहें, लेकिन अगर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये, तो उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया के सामने मैं कह रहा हूं कि हमला करनेवालों को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से भाजपा की ताकत बढ़ रही है, उससे तृणमूल कांग्रेस में खलबली मच गयी है. हम दबनेवालों में से नहीं हैं, क्योंकि वो जिस भाषा में समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में समझाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version