दुर्घटना में पार्षद के दामाद व नाती की मौत

हावड़ा : कोलाघाट से कोलकाता लौटने के दौरान एक सड़क हादसे में कोलकाता नगर निगम के पार्षद बापी घोष के दामाद आैर नाती की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में पार्षद की पत्नी, बेटी आैर दामाद का एक दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गये है. तीनों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 1:10 AM
हावड़ा : कोलाघाट से कोलकाता लौटने के दौरान एक सड़क हादसे में कोलकाता नगर निगम के पार्षद बापी घोष के दामाद आैर नाती की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में पार्षद की पत्नी, बेटी आैर दामाद का एक दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गये है. तीनों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना रविवार सुबह उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंशातल्ला के पास सुबह 3.30 बजे घटी. मृतकों के नाम प्रीतम साहा (34) आैर शुभम साहा (4) हैं. दुर्घटना इतना जर्बदस्त था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी खुद प्रीतम चला रहे थे, जबकि बेटा सामने की सीट पर बैठा था. ये सभी उल्टाडांगा से कोलाघाट गये थे.
लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बापी घोष कोलकाता नगर निगम के सात नंबर वार्ड के पार्षद हैं. जानकारी के अनुसार, परिवार के ये सभी सदस्य कोलाघाट में एक रेस्तरां में खाना खाने गये थे. वहां से कोलकाता लौटने के दौरान छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. कार की गति काफी अधिक थी. सामने की सीट पर बैठा शुभम छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा.
पीछे की सीट पर पार्षद की पत्नी मधुमिता घोष, बेटी सतरूपा साहा आैर दामाद का एक दोस्त बैठा था. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सभी को अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने पिता आैर बेटे को मृत घोषित कर दिया. तीनों घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version