महात्मा गांधी के नाम पर बनेगा नया विश्वविद्यालय
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 46 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित किये जानेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 46 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित किये जानेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी.
यह जानकारी सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव मलय दे ने राज्य सचिवालय नबान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पूर्व मेदिनीपुर जिले में राज्य सरकार की ओर से नया विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है, इसका नामकरण भी महात्मा गांधी के नाम पर करने पर विचार किया जा रहा है. राज्य सरकार ने बेलियाघाटा स्थित गांधी भवन का भी अधिग्रहण करने का फैसला किया गया है. अधिग्रहण कर इसका पुनर्विकास किया जायेगा. श्री दे ने कहा कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राज्य सरकार की ओर से बेलियाघाटा स्थित गांधी भवन में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गांधीजी के प्रमुख विचारों से संकलित एक पुस्तिका का लोकार्पण भी किया जायेगा. सरकार कलकत्ता यूनिवर्सिटी में गांधीजी के नाम पर एक चेयर भी स्थापित करेगी.
और प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की ओर से भी गांधी जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.