कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की नयी तिथि पर निर्णय करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आज राज्य निर्वाचन आयोग की घंटे भर चली बैठक बेनतीजा रही. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक कल फिर आयोजित होगी। इससे पहले पंचायत चुनाव एक , तीन और पांच मई को होना निर्धारित था. यद्यपि कलकत्ता उच्च न्यायानय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 23 अप्रैल विस्तारित तिथि के तौर पर घोषित की थी.
Advertisement
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की नयी तिथि को लेकर बैठक बेनतीजा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की नयी तिथि पर निर्णय करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आज राज्य निर्वाचन आयोग की घंटे भर चली बैठक बेनतीजा रही. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक कल फिर आयोजित होगी। इससे पहले पंचायत चुनाव एक , तीन और पांच मई को होना निर्धारित […]
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उस दिन प्राप्त नामांकनों की जांच का काम 25 अप्रैल को होगा जबकि नाम वापस लेने की तिथि 28 अप्रैल होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ कल फिर से एक बैठक होगी और उसके बाद तिथि घोषित की जा सकती है. ‘ सूत्रों के अनुसार बैठक कल दोपहर 12 बजे हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने नामांकन प्रक्रिया मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से कराने में कथित रूप से असफल रहने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर आज दिन में प्रदर्शन किया. पुलिस ने राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेड तोड़ने का प्रयास करने के लिए कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement