कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक के शांतिनगर इलाके में सोमवार की शाम एक किशोरी पर फब्तियां कसने का विरोध करने गये उसके पिता पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पांच मनचलों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति का नाम शुभेन्दू मिश्रा है. वह नवभांगा निवासी है. गत 23 अप्रैल की रात उन्होंने विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की शाम साढ़े पांच बजे अभि, निताई, नान्टू, ऋतिक और विजय नामक ने उनकी बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और गंदी फब्तियां कसीं. जब वे घर लौटे तो इस घटना की भनक मिली. वे जब मनचलों का विरोध करने गये, तो मनचलों ने उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद ही उन्होंने विधाननगर दक्षिण थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी.
बताया जाता है कि 14 साल की किशोरी शाम को बॉक्सिंग सीखने के लिए जा रही थी. इसी दौरान घटना घटी थी. पुलिस का कहना है कि सोमवार देर रात ही पुलिस ने इलाके में अभियान चलाकर पांच लोगों को दबोचा है.