कोलकाता : नामांकन पत्र जमा करने के अतिरिक्त समय में भाजपा ने तृणमूल को पछाड़ा

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था. गत सोमवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दिये जानेवाले अतिरिक्त समय में नामांकन पत्र जमा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:13 AM
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था. गत सोमवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
दिये जानेवाले अतिरिक्त समय में नामांकन पत्र जमा करने के मामले में भाजपा के उम्मीदवारों की संख्या सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों से ज्यादा रही. सोमवार को जिला परिषद के लिए भाजपा की ओर 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किये, जबकि तृणमूल कांग्रेस के 25 और माकपा के 22 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर पाये.
पंचायत समिति के लिए भाजपा के 339, तृणमूल कांग्रेस के 239 और माकपा के 235 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया. ग्राम पंचायत के लिए भाजपा की ओर से 1077, तृणमूल कांग्रेस के 663 और माकपा की ओर 759 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये.
यदि कुल सीटों में नामांकन पत्र जमा करने की बात की जाये, तो इसमें पहले स्थान पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस का ही है. दूसरे स्थान पर भाजपा और तीसरे स्थान पर माकपा है. गत सोमवार को दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवार 28 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version