शादी का झांसा देकर बनाया अवैध संबंध, फिर करने लगा ब्लैकमेल, गिरफ्तार
कोलकाता : पारिवारिक विवाद के कारण पति से अलग रह रही महिला को अपनी प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और फिर अंतरंग पलों की कई अश्लील तस्वीरों को मोबाइल में कैद कर लिया. बाद में धोखा देकर उसे ब्लैकमेल करके 20 हजार रुपये की ठगी की. विरोध करने […]
कोलकाता : पारिवारिक विवाद के कारण पति से अलग रह रही महिला को अपनी प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और फिर अंतरंग पलों की कई अश्लील तस्वीरों को मोबाइल में कैद कर लिया.
बाद में धोखा देकर उसे ब्लैकमेल करके 20 हजार रुपये की ठगी की. विरोध करने पर सोशल साइट पर अश्लील तस्वीरों को डालने की धमकी देते हुए पीड़िता और उसके घरवालों की जमकर पिटाई की. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना विधाननगर के राजारहाट इलाके की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम जसिमुद्दीन उर्फ मोनू (29) है. वह शादीशुदा है. आरोप है कि राजारहाट के रायगाछी की एक विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अवैध संबंध बनाया. गत 30 सितंबर से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर आरोपी और उसके परिवारवालों ने मिलकर पीड़िता, उसकी बहन और माता की भी पिटाई की है.