कोलकाता : बड़ा अधिकारी बनकर करता था शादी, पैसा और सामान लेकर हो जाता था फरार
कोलकाता : अखबारों में विज्ञापन देखकर शादी करनेवाली युवतियों से संपर्क कर नकली माता-पिता के सहारे खुद को बड़ा ऑफिसर बताकर शादी करता और मोटी रकम व उनकी संपत्ति लेने के बाद कुछ दिनों तक पत्नी के साथ जिंदगी बिता कर गायब हो जाता था. ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. खुद […]
कोलकाता : अखबारों में विज्ञापन देखकर शादी करनेवाली युवतियों से संपर्क कर नकली माता-पिता के सहारे खुद को बड़ा ऑफिसर बताकर शादी करता और मोटी रकम व उनकी संपत्ति लेने के बाद कुछ दिनों तक पत्नी के साथ जिंदगी बिता कर गायब हो जाता था. ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
खुद को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का ऑफिसर बताकर युवती से शादी कर ठगी करनेवाले युवक को विधाननगर नाॅर्थ थाने की पुलिस ने बरानगर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम देबार्शन मित्रा है. वह बरानगर का रहनेवाला है.
क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता बीरभूम के सिउड़ी की रहनेवाली है. वह सिउड़ी के पूर्व विधायक की बेटी है. पिता की मौत के बाद से वह साॅल्टलेक के सेक्टर वन में अपने मामा के साथ रहती थी. युवती ने गत 24 अप्रैल को शिकायत दर्ज करायी कि गत 20 फरवरी को देवार्शन मित्रा ने फर्जी तरीके से नकली माता-पिता लेकर खुद को नेशनल सेक्यूरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट के रॉ का डेपुटी सेक्रेटरी बताकर शादी किया. सारे रुपये धन लेकर कई दिनों से मौज किया. शादी के बाद उसे 211 बीटी रोड स्थित मालंचा आवासन में ले जाकर रखा. कई रात बिताया और फिर उससे अलग रहने लगा. तब जाकर इस रहस्य का खुलासा हुआ.
कैसे हुई शादी :
पिता की मौत के बाद साॅल्टलेक में मामा के साथ रहनेवाली युवती की शादी के लिए उसके घरवालों ने अखबार में विज्ञापन दिया था. युवक उसे देख कर नकली माता-पिता लेकर युवती के परिवारवालों के पास पहुंच गया. खुद का परिचय रॉ अधिकारी के तौर पर दिया. शादी हो गयी. शादी के बाद पता चला कि वह पहले भी शादी कर चुका है. फिर घर में विवाद शुरू हुआ.
धीरे-धीरे रात में वह युवक उसे छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा था. जब युवती सारी जानकारी लेनी शुरू की, तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसके परिवार से सारे नंबर के संपर्क भी अलग कर दिये गये. पीड़िता ने सारी बात मामा को बतायी. फिर विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
दो युवतियों को भी दे चुका है धोखा :
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच में पता चला कि वह संपत्ति के लिए नकली माता-पिता लेकर इस तरह से युवतियों से शादी कर फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बना कर निकल जाता था. इससे पहले दो लड़कियों की जिंदगी इस तरह नर्क बना चुका है. आरोपी के घर से नकली रॉ ऑफिसर के कार्ड, स्टाम्प, फर्जी दस्तावेज, फर्जी मैरेज सर्टिफिकेट बरामद किये गये हैं. आरोपी से पूछताछ हो रही है.