कोलकाता : इस्लामपुर में भयावह अग्निकांड, 40 घर स्वाहा

इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर के इस्माइलचक रेडलाइट एरिया में भयावह अग्निकांड में 30 से 40 मकान जलकर राख हो गये. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस्लामपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्थानीय सूत्रों से पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:15 AM
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर के इस्माइलचक रेडलाइट एरिया में भयावह अग्निकांड में 30 से 40 मकान जलकर राख हो गये. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस्लामपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी.
इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मच्छर मारने के कॉयल से आग लगी है. रात के लगभग 1 बजे अचानक आग का पता चला. आसपास कच्चे मकान के कराण आग जल्द ही फैलने लगी. दो गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुआ. इलाकावासी ही सबसे पहले आग बुझाने के काम में जुटे. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों के लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित करने में सफलता मिली. इस घटना में लगभग 1 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. आग में सबकुछ जलकर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version