मालदा : तृणमूल समर्थक की काटी नाक, भाई को भी दी जान से मारने की धमकी

मालदा : कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर एक तृणमूल कार्यकर्ता की नाक काट लेने का आरोप लगा है. बुधवार रात यह घटना इंगलिश बाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के नीमासराई गांव में घटी. रात में ही खून से लथपथ तृणमूल कार्यकर्ता को उसके घर के लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 4:55 AM
मालदा : कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर एक तृणमूल कार्यकर्ता की नाक काट लेने का आरोप लगा है. बुधवार रात यह घटना इंगलिश बाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के नीमासराई गांव में घटी. रात में ही खून से लथपथ तृणमूल कार्यकर्ता को उसके घर के लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉक्टर ज्योतिष चन्द्र दास ने बताया कि नाक में जख्म लेकर एक रोगी भर्ती हुआ है. उसकी नाक के नीचे का भाग कटकर अलग हो गया है. इसकी वजह से नाक की हड्डी बाहर निकल आयी थी. इमर्जेन्सी ऑपरेशन करके खून के बहाव को रोका गया. फिलहाल उसका इलाज सर्जिकल विभाग में चल रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल तृणमूल कार्यकर्ता राजीव शेख (27) नीमासराई इलाके में तृणमूल का सक्रिय कार्यकर्ता है. उसका अपना छोटा-मोटा व्यवसाय भी है. बुधवार रात घर के सामने ही राजीव पर हमला हुआ. आरोप है कि हमलावरों में से एक ने दांत से राजीव की नाक काट ली. इस घटना को लेकर सिन्टू शेख एवं अन्य के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
हमलावर बदमाशों को कांग्रेस से जुड़ा बताया गया है. घायल तृणमूल कार्यकर्ता की बड़ी बहन सोमा खातून ने बताया कि तृणमूल करने के लिए उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बुधवार रात को दीवार लेखन का काम निपटा कर जब वह घर लौट रहे थे, तो सिन्टू, अनवर और उनके दल-बल ने राजीव पर हमला बोल दिया. इस घटना के संबंध में कांग्रेस के जिला महासचिव नरेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि यह हमला राजनीतिक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version