Advertisement
कोलकाता : तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, मौसम का बदला मिजाज
कोलकाता : तेज हवा के साथ हुई बारिश ने महानगर के मौसम का मिजाज बदल दिया. मौसम के बदले मिजाज से महानगरवासियों को दो-चार होना पड़ा. सारा दिन उमस भरी गर्मी के बाद शाम में तेज हवा के साथ बारिश होनी आरंभ हो गयी, जिसकी वजह से कई स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. वहीं […]
कोलकाता : तेज हवा के साथ हुई बारिश ने महानगर के मौसम का मिजाज बदल दिया. मौसम के बदले मिजाज से महानगरवासियों को दो-चार होना पड़ा. सारा दिन उमस भरी गर्मी के बाद शाम में तेज हवा के साथ बारिश होनी आरंभ हो गयी, जिसकी वजह से कई स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. वहीं देर शाम अपने घर की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्षेत्रीय मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार, इस आने वाले दो तीन दिनों में तेज हवाओं के साथ कालबैशाखी के आने की संभावना है. गांगेय क्षेत्र में हवाओं के रुख का अध्ययन करने के बाद मौसम विज्ञानियों ने यह राय दी है. इसकी वजह से कमोबेश पूरे राज्य में आंधी और बारिश की संभावना है. पिछले साल इसी महीने में महानगर में भारी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. देर शाम को हुई बारिश और आंधी की वजह से कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित रही. उल्टाडांगा में 34.54, धापा में 46.74, जोका में 33.27, अलीपुर में 26.67, पाटुली में 32, न्यू मार्केट इलाके में 36.58 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी.
भीषण गर्मी ने ली दो की जान
कोलकाता. विधाननगर के लेकटाउन थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार को भीषण गर्मी ने दो लोगों की जान ले ली. मृतकों में एक की पहचान हुई है. उसका नाम तारक बताया गया है. वह पेशे से बस चालक था. दोनों व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की शाम चार बजे जशोर रोड संलग्न लेकटाउन से तारक नामक व्यक्ति को अचेत हालत में पाया गया था.
बताया जाता है कि वह बस चालक पहले से ही बीमार था. उसे आरजीकर में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह अस्पताल से जबरन लौट आया था. बाद में फिर तबीयत खराब हुई और वह रोड पर ही गिर गया था. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं वीआइपी रोड संलग्न लेकटाउन के पास अंचल में ही एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि गर्मी के कारण ही स्टॉक होकर दोनों की मौत हुई है.
बारिश की वजह से कई उड़ानों में विलंब
कोलकाता. महानगर समेत जिलों में हवा के साथ हुई तेज बारिश की वजह से एयरपोर्ट से कई उड़ानों पर प्रभाव पड़ा. कई उड़ानें लेट से भरी गयीं तो कई विलंब से उतरीं. सूत्रों के मुताबिक, छह फ्लाइटों की उड़ान विलंब से हुईं, जबकि 11 फ्लाइट एयरपोर्ट पर लेट से उतरीं. कुछ फ्लाइटों के समय में भी विलंब हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement